उज्जैन । विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा आयोजित नौ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन भी उपस्थित थे। पांच विषयों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन की घटनाओं पर चित्रों का निर्माण सुपरिचित चित्रकारों ने बनाया है। विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक की प्रदर्शनी तथा प्राच्य विद्या ग्रंथ की प्रदर्शनी भण्डारकर ओरिएंटल इंस्टिट्यूट पुणे द्वारा लगाई गई है। चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी कुल सचिव प्रो.प्रशांत पौराणिक, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्री श्रीराम तिवारी आदि उपस्थित थे।
प्रदर्शनी देखने आए लोगों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला। कॉलेज स्टूडेंट हिमांशी अपने साथियों के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर रही थी। वह बताती है कि यह उसके लिये नया अनुभव था। वरिष्ठ नागरिक हेमंत भाई ऐसे आयोजन को समय की जरुरत बताते हैं।