सचिव खाद्य आपूर्ति भारत सरकार ने खरीदी केंद्र और उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया


उज्जैन । केन्द्र सरकार के खाद्य सचिव श्री सुधांशु पाण्डे, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई, कलेक्टर श्री आशीष सिंह जिला उज्जैन, श्री अवि प्रसाद अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन जिला उज्जैन तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आज खरीदी केन्द्र राघोपिपलिया उज्जैन तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकान राघोपिपलिया का निरीक्षण किया गया।

सचिव श्री पाण्डे द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ऑनलाईन एवं आधार प्रमाणीकरण से राशन वितरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया एवं उपभोक्ताओं से दुकान से मिलने वाली राशन सामग्री के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उपभोक्ता बालाराम बेहराजी द्वारा बताया गया कि उन्हे पॉच सदस्य वाली राशन पर्ची 25 किलोग्राम खाद्यान्न एक रूपये किलो के मान से एवं 25 किलोग्राम निशुल्क अतिरिक्त राशन प्राप्त हो रहा है एवं दुकान पर राशन वितरण के दौरान मोबाईल नंबर पर प्राप्त सामग्री का एसएमएस उसी समय प्राप्त होता है। सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान हितग्राही का अंगूठा लगाकर पीओएस मशीन से राशन वितरण पर्ची रसीद को देखा गया एवं दुकान में विक्रेता द्वारा किये गये ईकेवायसी एवं दर्ज मोबाईल नंबर की जानकारी भी ली गई। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे गेहूं चावल, नमक, शक्कर की गुणवत्ता अच्छी होना पायी गई।

विक्रेता दिलीप चौकसे से राशन वितरण पर प्राप्त कमीशन एवं संस्था द्वारा प्रदाय किये जा रहे वेतन की जानकारी प्राप्त की गई। उचित मूल्य की दुकान से एमपी ऑनलाईन सेवाओं, बैंकिंग सेवाओं, वाईफाई सेवाओं, पॉच किलोग्राम के गैस सिलेण्डर इत्यादि सेवा उपलब्ध कराकार दुकानों को और सशक्त करने निर्देश दिये गये। दुकान से राशन वितरण की बेहतर व्यवस्था होना पाया गया।

खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया

सचिव श्री पाण्डे द्वारा पंथपिपलई द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केन्द्र राघौपिपलिया में संस्था द्वारा की गई समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं निरीक्षण के दौरान कैलाश मकवाना से समिति द्वारा वितरित लोन एवं उसकी वसूली एवं संस्था से संलग्न ग्रामो की जानकारी भी ली गई जिस पर संस्था प्रबंधक द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा 95 प्रतिषत तक लोन वसुली की गई है एवं संस्था से 16 ग्राम संलग्न है। निरीक्षण के दौरान गेहूं विक्रय हेतु आये कृषक कैलाष पिता रामचन्द्र से स्लॉट बुकिंग समर्थन मूल्य, मण्डी में प्राप्त हो रहे बाजार भाव पर विस्तार से चर्चा की गई एवं किसानों द्वारा बताया गया कि इस बार मण्डी में भी गेहूं के अच्छे भाव प्राप्त हो रहे है एवं केन्द्र पर अच्छी व्यवस्था होने से विक्रय हेतु लाये है एवं खरीदी केन्द्रो पर ही आपरेटर हमारा स्लॉट बुकिंग किया गया है। खरीदी केन्द्र पर रिजेक्ट किये जाने वाले नान एफएक्यू गेहूं की आवश्यक साफ-सफाई, छन्ना पंखे के अलावा 20 रूपये के प्रति क्विंटल पर ग्रेडर मशीन की उपलब्धता की व्यवस्था को सचिव द्वारा सराहा गया एवं ग्रेडर मशीन में गेहूं की सफाई का अवलोकन किया गया।

खरीदी केन्द्र पर उपार्जन मण्डी मिलान प्रणाली अंतर्गत मण्डी में किसान द्वारा विक्रय गेहूं एवं किसान द्वारा केन्द्र पर लाये गये गेहूं की जानकारी पोर्टल पर दर्ज डाटा की जानकारी अनुसार डीआईओ धमेन्द्र यादव द्वारा एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू द्वारा विस्तार से दी गई।

खरीदी केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग, आधार प्रमाणीकरण से खरीदी, आधार से डीबीटी द्वारा सीधे किसान के खाते में भुगतान की प्रक्रिया, खरीदी रसीद इत्यादि का सचिव श्री पाण्डे द्वारा निरीक्षण कर केन्द्र पर किसानों के लिये की गई समस्त व्यवस्थाओं ग्रेडर मषीन, साफ-सफाई की व्यवस्था, आन लाईन पोर्टल पर मण्डी में विक्रय गेहूं के नवाचार इत्यादि की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया गया।

निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र पर सचिव श्री पाण्डे, प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह अधिकारियों द्वारा आम का एक पौधा भी लगाया गया जिस पर सचिव द्वारा संस्था प्रबंधक को निर्देश दिये कि ये पौधा अब सूखे नहीं यह आपकी जिम्मेदारी होगी। सचिव द्वारा भारतीय खाद्य निगम मक्सी रोड़ उज्जैन का निरीक्षण कर भण्डारित गेहूं की गुणवत्ता भी देखी गई। सचिव के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति नियंत्रक, सहायक महाप्रबंधक सीसीबी, डीआई एनआईसी, क्षेत्रीय एवं जिला प्रबंधक नान व वेयर हाउस, क्षेत्रीय प्रबंधक एफसीआई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन ग्रामीण, नोडल अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles