गौरव दिवस पर उज्जैन शहर के चौराहों को सजाने के लिये 18 संस्थान आगे आये, व्यापारी संगठनों द्वारा अपने संस्थानों व घर में सजावट की जायेगी, महाकालेश्वर मन्दिर द्वारा गौरव यात्रा निकाली जायेगी, समाजों द्वारा गौरव यात्रा का स्थान-स्थान पर होगा स्वागत


उज्जैन । गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल के अवसर पर आयोजित होने वाले उज्जैन गौरव दिवस के अवसर पर शहर के हर घर में रोशनी की जायेगी, रंगोली बनाई जायेगी, चौराहों को सजाया जायेगा, शोभा यात्राएं निकाली जायेंगी, बाईक रैली का आयोजन होगा एवं महाकालेश्वर मन्दिर से पौराणिक सन्दर्भों पर आधारित गौरव यात्रा शहर में निकाली जायेगी। यात्रा मार्ग में स्थान-स्थान पर समाजों द्वारा स्वागत मंच बनाकर यात्रा का स्वागत होगा। उज्जैन शहर के 18 चौराहों को विभिन्न संस्थानों द्वारा सजाया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी उनके द्वारा ली गई है। एक संस्था द्वारा टॉवर के एक भाग को डिजिटल स्क्रीन लगाकर सजाया जायेगा।

उक्त सभी कार्य जन-सहभागिता से किये जायेंगे। जन-सहभागिता प्राप्त करने के लिये एवं गौरव दिवस के कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिये आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में व्यापारिक संगठनों एवं समाजसेवियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारिक संगठनों द्वारा गौरव दिवस के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक, यूडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल एवं संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में प्रत्येक शहर का जन्म दिवस गौरव दिवस के रूप में मनाने की परिकल्पना दी गई है। इसी को लेकर सबसे पहले उज्जैन शहर में गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को गौरव दिवस मनाया जा रहा है। 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री उज्जैन शहर में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों से आव्हान किया कि वे गौरव दिवस के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यूडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि दीपोत्सव की सफलता के बाद उज्जैन शहर में एक और आयोजन किया जा रहा है। इसमें भी सभी समाज के लोग सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने घर के व्यक्ति का जन्म दिवस मनाते हैं, उसी तरह हमें उज्जैन का जन्म दिवस घर-घर में मनाना चाहिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles