स्लॉट बुकिंग कराने से लेकर बिल बनाने तक किसानों को आ रही है समस्या

0
109

रबी वर्ष 2022 समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 28 मार्च से चालू हो गई है लेकिन इस बार खरीदी में किए गए बदलाव से किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
जवासिया कुमार के युवा किसान एडवोकेट अजय पटेल ने बताया की
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने पर किसानों को स्लॉट बुक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है उसके बाद स्लॉट को बुक किया जा सकता है लेकिन समय पर ओटीपी नहीं आता है और आधे से अधिक समय एयर बताता है और ऐसे कई किसान है जिन के मोबाइल नंबर या तो बंद हो चुके हैं या पंजीयन पर गलत अंकित हुए हैं उन किसानों को काफी समस्या हो रही है ओटीपी और गलत मोबाइल नंबर का समाधान बायोमेट्रिक द्वारा स्लॉट बुकिंग चालू कर किया जा सकता हे ।
इसके अलावा बिल बनाने में चल रही समस्या के कारण किसानों के बिल बनाने में बायोमेट्रिक अघुंटा लगाने के बाद किसानों के बिल बन रहे हैं ऐसे में क्या महिला क्या बुजुर्ग बीमार किसान सभी को जिनके नाम से पंजीयन है उन सभी को संबंधित खरीदी केंद्र पर आना पड़ रहा है और घंटो इंतजार करने के बाद बिल बन रहा है क्योंकि कभी-कभी बायोमेट्रिक में भी फिंगरप्रिंट डिवाइस काम नहीं करता जबकि आधार से वन टाइम पासवर्ड द्वारा आसानी से बिल बन सकता है लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण काफी किसान गेहूं तोलने के पश्चात बिल बनाने के लिए अपने वृद्ध माता-पिता बीमार दुखी को ले जाकर बायोमेट्रिक करवाने के बाद बिल बनवा रहे हैं जिससे काफी समस्या हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here