रिपोर्ट-दुर्गाशंकर टेलर जिला आगर-मालवा
आगर मालवा। भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला कार्यालय व मंडल स्तर पर ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकाली गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी ने सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने बताया प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार व जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी के नेतृत्व में बुधवार को जिले के 9 मंडलों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रातः नौ बजे जिला कार्यालय पर श्री बरखेडी ने पार्टी ध्वज फहराया। तत्पश्चात पार्टी कार्यालय, बडोद चौराहा से जिला अस्पताल तक प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी वंदे मातरम…, भारत माता की जय…, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद… आदि जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जिला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी, पूर्व विधायक गोपाल परमार,रेखा रत्नाकर,करणसिंह यादव,दिनेश परमार,जिला महामंत्री कैलाश कुभंकार, ओम मालवीय, मनोज ऊंटवाल,आभा चोपड़ा,हरिनारायण यादव,कमल अग्रवाल,भेरुसिंह चौहान,तुफानसिंह चौहान, सतीश शास्त्री, मंयक राजपूत,अश्विन शर्मा, दिलीप कारपेंटर,मंडल अध्यक्ष अजय जैन ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन किया। प्रातः 10 बजे विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ। जिला कार्यालय पर आकर्षक बनाकर सजावट की गई थी। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी की टोपी लगाकर एवं दुपट्टा पहनकर शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यालय मंत्री अशोक प्रजापत,, सहकार्याल मंत्री मोहनलाल नागर,कमल अग्रवाल,सुनिल जैन,मनीष सौंलकी, सुधिर जैन,रानुराज नारवाल,संगीता चौहान, सुरेश बैरागी,उमेश जादम,रवि फरन्ड, गोरव जैन,गोपाल कुभंकार, देवकरण मीणा,आदि उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष श्री बरखेडी ने बताया पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर विभिन्न सेवा कार्य करेंगे। इनमें तालाबों की सफाई, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, व्यापक स्तर पर टीकाकरण शिविर, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, पोषण अभियान आदि सेवा गतिविधि करेंगे।
*“गरीब, शोषित, वंचित के हितों को सर्वोपरि रखा”*
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी ने कहा बड़े ही हर्ष का विषय है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी को ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई। इन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ पुनः भाजपा की सरकारें बनीं। हम सब को गर्व है कि विचारधारा के आधार पर तथा अंत्योदय के संकल्प के साथ गरीबों, शोषितों एवं वंचितों के हितों को सर्वोपरि रखकर माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में देशभर में संगठन का विस्तार सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी रूप से हो रहा है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने चुनावों में अथक परिश्रम कर ऐतिहासिक सफलता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।