कलेक्टर ने डीएलसीसी की बैठक ली


उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शुक्रवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डीएलसीसी) की बैठक ली। बैठक में एलडीएम श्री संजीव अग्रवाल, उप संचालक कृषि एवं अन्य बैंकर्स मौजूद थे।

बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना और उद्यम क्रान्ति योजना के तहत हितग्राहियों को दिये जाने वाले ऋण की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समस्त शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों को जो लक्ष्य दिये गये हैं, उन्हें समय पर पूरा करें। बैठक में वित्तीय समायोजन, अटल पेंशन योजना की स्थिति की समीक्षा, केसीसी, फसल बीमा और सीएम हेल्पलाइन में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 6302 प्रकरण वितरित किये गये हैं। उद्यम क्रान्ति योजना के तहत 141 प्रकरण स्वीकृत हुए हैं तथा इनमें से 120 प्रकरण का निराकरण किया जा चुका है। अगले वित्तीय वर्ष में उद्यम क्रान्ति योजना के तहत तीन हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुछ शाखाओं का सीबी रेशो ठीक नहीं है, इसमें सुधार किया जाये। एनुअल क्रेडिट प्लान के अनुसार वर्ष 2021-22 के तहत 7758 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में खरीफ-2020 के अन्तर्गत सीएम हेल्पलाइन में लम्बित बैंकवार बीमा प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समस्त बैंकों को शीघ्र-अतिशीघ्र प्रकरणों की जानकारी भेजे जाने के निर्देश दिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles