मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन को ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में विजेता बनने पर दी बधाई।


उज्जैन  ।भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण, भारत सरकार अर्थात एफ एस एस ए आई द्वारा नागरिकों में सही अर्थात स्वस्थ और सुरक्षित खान पान की संस्कृति विकसित करने तथा खाद्य परितंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के सहयोग से देश की स्मार्ट सिटीज के बीच ‘ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज’ नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता 01 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुई जिसके लक्ष्यों को 31अक्टूबर 2021तक पूर्ण करना था ।

प्रतियोगिता में देश की 108 स्मार्ट सिटी ने भाग लिया जिसमें उज्जैन भी शामिल था ।

प्रतियोगिता के 5 मापदंड निर्धारित किये गए थे :-
1 खाद्य लाइसेंसिंग और निगरानी अभियान
2 बेंच मार्किंग और प्रमाणन
3 स्कूलों और परिसरों में सही भोजन शैली विकसित करना
4 सतत खाद्य वातावरण निर्मित करना
5 व्यवहार परिवर्तन अभियान

उज्जैन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के अमले ने कलेक्टर श्री आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के उक्त लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा में प्राप्त कर अपनी दावेदारी पेश की ।।

FSSAI की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की जूरी पैनल द्वारा सभी 108 स्मार्ट सिटी के प्रेजेंटेशन और कार्यों का मूल्यांकन किया गया और 11 बेस्ट सिटीज का चयन किया गया ।
जिसमें उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के चार शहरों को स्थान मिला ।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान इस उपलब्धि पर उज्जैन को बधाई दी । विजेता बनने पर उज्जैन स्मार्ट सिटी को 50 लाख की इनाम राशि प्रदान की गई है ।
साथ ही उज्जैन को जुलाई 2022 में बर्मिंघम (इंग्लैंड) में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने का मौका भी मिलेगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles