उज्जैन । उज्जैन जिले में राज्य शासन के निर्देश अनुसार 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। इस सिलसिले में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक लेकर स्वास्थ्य मेलों के बारे में दिशा-निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसका हेल्थ आईडी बनाया जायेगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही ऐसे मरीजों का चिन्हांकन करके जो आयुष्मान कार्ड के पात्र हैं एवं उन्हें उपचार की आवश्यकता है तो उनके प्रकरण बनाकर जिला स्तर पर भेजे जायेंगे। कलेक्टर ने आगामी 2 मई को जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने के निर्देश देते हुए इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा है।