उज्जैन। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की प्रांतीय शाखा के आह्वान पर 11 अप्रैल को नगर एवं जिला शाखा के तत्त्वावधान में उज्जैन नगर पालिक निगम के सफाई कर्मचारियों की लम्बित माँगों के निराकरण के सम्बन्ध में आंदोलन प्रारंभ किया, जिसमें निगम के सफाई कर्मचारियों को कर्त्तव्यस्थल पर पहुँचकर विरोध में काली पट्टी बाँधी गई एवं सफाई मित्रों को माँग पत्र की प्रति सौंपी गई तथा संकल्प दिलाया गया कि जब तक माँगों का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक अनवरत् आंदोलन जारी रहेगा।
दोपहर को समस्त प्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम आयुक्त की अनुपस्थिति में निगम उपायुक्त श्रीमती पूजा गोयल को माँगपत्र एवं ज्ञापन सौंपा गया। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश चांवरे द्वारा बताया गया कि आज कि महती कार्यवाही में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओ.पी. लोट, प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकरलाल बोयत, नगर शाखा अध्यक्ष गुरुचरण कलोसिया, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र डागर, कार्यवाहक अध्यक्ष रवि गौसर, संभागीय महामंत्री मनोहर गोहर, इफ्तिखार हुसैन, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गोसर, उपाध्यक्ष शेखर पथरोड़, जितेन्द्र टांकले, इकरार भाई, सतीश सारवान आदि सैकड़ों कार्यकताओं ने भाग लिया। उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश चांवरे ने दी।