मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सागर जिले में भी बुलडोजर चलाया गया। इसकी शुरुआत गढ़ाकोटा से हुई। जहां धारा 307 के आरोपियों की आलीशान होटल को जमींदोज कर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। दोनों आरोपियों ने नवीन जैन नाम के व्यक्ति की 50 डिसमिल और 6 हजार स्क्वायर फीट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।