उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री धामी ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की


उज्जैन । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्करसिंह धामी के बुधवार 13 अप्रैल को उज्जैन हेलीपेड आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत कर अगवानी की। अगवानी कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने की। इन्हीं के साथ सर्वश्री विवेक जोशी, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, दिनेश जाटवा, उमेश सेंगर, मुकेश यादव आदि ने मुख्यमंत्री श्री धामी का हेलीपेड पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्करसिंह धामी हेलीपेड से श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना श्री प्रदीप गुरू आदि ने सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं श्री विशाल राजौरिया ने मुख्यमंत्री श्री धामी को भगवान श्री महाकाल मन्दिर की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles