पीएसी के चेयरमैन जबलपुर पहुंचे – जबलपुर व मदनमहल स्टेशनों का किया निरीक्षण, स्टेशन की स्वच्छता पर फोकस करने दिए निर्देश

मदन महल स्टेशन पहुंचकर उन्होंने शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय की गंदगी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। चेयरमैन ने वेटिंग रूम में प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों से बातचीत की। यात्रियों से रेलवे की सुविधा बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी यात्री सुविधाओं को देखा।

मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी यात्री सुविधाएं देने का कार्य किया जा रहा है। जबलपुर के मदन महल में भी कार्य जारी है। समिति के चेयरमैन चार दिवसीय दौरे में आए हैं। वह कटनी, सतना, रीवा, सागर सहित दर्जनों स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान समिति के 7 सदस्य डॉ अभिलाष पांडे, विभासवनी अवस्थी, डॉ राजेंद्र अशोक फड़के अन्य मौजूद रहें।

भोजन की गुणवत्ता पूछी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here