भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी चरण जीत सिंह बुधवार को डिंडौरी जिले में चल रहे ग्रामीण आजीविका मिशन के काम देखने पहुंचे। इस दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी के साथ उप संचालक राष्ट्रीय आजीविका प्रोत्साहन संस्था से रमन बंधवा, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन संयुक्त आयुक्त आरके शुक्ला और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएलएम बेलवाल भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय में संचालित आजीविका मिशन का हाट बाजार देखा और स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। संयुक्त टीम ने अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के भाखा रैयत और भाखा माल, समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के सरई, नान डिंडौरी, पंडरिया 3, मझगांव, मोहती में स्व सहायता समूह द्वारा संचालित मुर्गीपालन, अंडा यूनिट, आचार इकाई, फलदार बगीचे का निरीक्षण किया।
इस दौरान संयुक्त टीम के सदस्यों ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजू अरुण विश्वकर्मा, आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक मीना परते, चंद्र शेखर सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।