दीदी कैफे, मां की बगिया जैसे इनोवेशन करने वाले भोपाल जिला पंचायत को 50 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में होने वाले कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी यह पुरस्कार देंगे।
जिपं भोपाल ने पिछले दो साल में कई इनोवेशन किए। इनमें दीदी कैफे, मां की बगिया, आंचल- टेली मेडिसिन समेत सीएम हेल्पलाइन, स्व-सहायता समूह और स्वच्छता से जुड़े काम भी शामिल हैं। वहीं, सभी ग्राम पंचायत स्वच्छ घोषित की गई। जिले के सभी गांवों में 100% वैक्सीनेशन हुआ। इसके साथ नल-जल का संचालन महिला समूह कर रही है।
स्व-सहायता समूह के कामों में भी आगे
महिला स्व-सहायता समूह के कामों में भी जिपं भोपाल सबसे आगे हैं। दीदी कैफे ने पूरे देश में धूम मचाई है। मां की बगिया की अवधारणा जिसमें स्कूल का खुद का किचन जिससे बच्चों को शुद्ध आहार की परिकल्पना से नावाचार को बढ़ावा मिला है। इसके चलते भोपाल सबसे बेहतर काम करने वाली जिपं में पहले नंबर पर है। कई इनोवेशन कलेक्टर अविनाश लवानिया और तत्कालीन सीईओ विकास मिश्रा की मौजूदगी में हुए।
सीईओ लेंगे पुरस्कार
सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम पंचायत पाली में राष्ट्रीय पंचायतीरात दिवस पर कार्यक्रम होगा। इसमें पीएम ग्राम पंचायत की ग्रामसभा में सम्मिलित होंगे और पुरुस्कृत पंचायत संस्थानों को पुरुस्कार की राशि खाते में स्थानांतरित करेंगे। भोपाल को 50 लाख रुपए का पुस्कार मिलेगा। जिपं सीईओ ऋतुराज पुरस्कार लेंगे।