स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों पर खरा उतरने के लिए नगर निगम लगातार सफाई व्यवस्था पर केन्द्रित है। दो पालियों में सफाई कराई जा रही है। सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग के लिए अधिकारी निरीक्षण करने सुबह से पहुंच जाते हैं। सड़क पर लगे अवैध बैनर, पोस्टरों को हटाया जा रहा है। ताकि सर्वेक्षण में रैकिंग लाई जा सके।
नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सुबह शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महाराणा प्रताप वार्ड स्थित झिंझरी की सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरे के संग्रहण कार्य का निरीक्षण कर क्षेत्रीय रहवासियों को गीला और सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखने की समझाईश दी।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पन्ना मोड, कुठला मुख्य मार्ग, इंडिया होटल के पीछे स्थित बस्ती, नदीपार मुख्य मार्ग, बरगवां मुख्य मार्ग, महात्मा गांधी वार्ड कि विभिन्न स्थलों, जगमोहनदास वार्ड नई बस्ती, तिलक कॉलेज मुख्य मार्ग, एनकेजे मुख्य मार्ग, उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थलो की सफाई कराई गई। नगर के सर्वजनिक नाले नालियों की सफाई कराई गई।