सीएम श्री चौहान ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ स्मार्ट उद्यान में किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में प्रसिद्ध सिने अभिनेता श्री अक्षय कुमार और पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा के साथ गुलमोहर और अर्जुन का पौधा लगाया। महावीर जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जैन इंजीनियर सोसाइटी के सर्वश्री सुनील जैन, संदीप जैन और देवेंद्र जैन ने भी पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभिनेता श्री अक्षय कुमार को अवगत कराया कि पर्यावरण-संरक्षण और धरती बचाने के लिए पौध-रोपण को प्रदेश में अभियान के रूप में लिया गया है। अभियान में जन-जन को प्रेरित करने के उद्देश्य से वे स्वयं प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं। सामाजिक संस्थाएँ भी पौध-रोपण के इस पुनीत कार्य में उत्साह से शामिल होती हैं।

आज लगाए गए गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। अर्जुन एक औषधीय वृक्ष है, जिसकी छाल एवं रस का उपयोग हृदय एवं क्षय रोग जैसी बीमारियों में लाभदायक है। अर्जुन का वृक्ष मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में पाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here