उज्जैन । महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना कई बालिकाओं के भविष्य को संवारने में मददगार साबित हो रही है। खाचरौद तहसील के ग्राम फर्नाखेड़ी निवासी बालिका नन्दिता शर्मा के पिता की मृत्यु काफी पहले हो गई थी। नन्दिता की मां ने मजदूरी कर उनका पालन-पोषण किया, परन्तु नन्दिता की पढ़ाई पर हो रहे खर्च का वहन करने में उनकी माता असमर्थ थी। लाड़ली लक्ष्मी योजना की बदौलत नन्दिता को कक्षा 6टी में दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई तथा वे सुचारू रूप से अपनी पढ़ाई कर पा रही हैं। नन्दिता ने कहा कि आगे भी समय-समय पर उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त होगी और वे उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगी। इसके लिये वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती हैं।