खरगोन दंगे से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे मंत्री पटेल

शहर में गुरुवार को प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से चर्चा कर उनकी पीड़ा सुनी। प्रभारी मंत्री पटेल को 10 अप्रैल की रात हुई घटना के बारे में बताते हुए पीड़ितों की आंखों से आंसू झलक आए। प्रभारी मंत्री पटेल ने मौक पर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने इसे विभत्स घटना बताया और कहा – इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।

मौके से उन्होंने कलेक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दंगाईयों और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए।ऐसी सजा दिलाए कि दोबारा कभी अपराध करने की हिम्मत नहीं करें। पीड़ितों ने कहा – क्षेत्र में चार-चार बार पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन पहले ही सख्ती से कार्रवाई करता तो आज इस प्रकार की घटना नहीं होती। मौके पर माैजूद अधिकारियों को उन्होंने सबसे पहले सर्वे कर नुकसान का अकलन कर प्रभावितों को उसकी भरपाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा – सरकार आरोपियों की संपंत्ति से राशि वसूल करेगी। जिसका कोई नहीं उसकी सरकार है। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आगे से इसी प्रकार घटना नहीं हो। इस प्रकार आंतक फैलाने वाले को निस्तेनाबूत किया जाएगा। प्रभारी मंत्री पटेल ने संजय नगर और भाटवाड़ी क्षेत्र में दौरान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles