पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी करना अनिवार्य

0
114

उज्जैन । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जिले के सभी हितग्राही किसानों का ई-केवायसी किया जाना है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत आगामी किश्त का भुगतान तभी किया जायेगा, जब किसान पोर्टल पर अपना ई-केवायसी पूर्ण करेंगे।

अधीक्षक भू-अभिलेख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान योजना के हितग्राहियों के ई-केवायसी की सुविधा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर एवं पीएम किसान मोबाइल एप पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है। साथ ही कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से भी ई-केवायसी, ओटीपी अथवा बायोमैट्रिक के आधार पर पूर्ण की जा सकती है। कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से ई-केवायसी करने की दर 15 रुपये निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here