आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सिविल अस्पताल बड़नगर में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला

0
75

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल बड़नगर में विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। विकासखण्ड स्तरीय मेलों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार रोगों के लिए निवारक उपायों के साथ-साथ रोगों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिये स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आमजन तक उपलब्ध कराई गई।

स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़नगर के विधायक श्री मुरली मोरवाल, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल धवाई उपस्थित थे। सीएमएचओ द्वारा अतिथियों को स्वास्थ्य मेले की विस्तृत जानकारी दी गई। अतिथियों ने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी हैल्थ आईडी बनवायें।

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण डॉ.वनिता खटोड़ द्वारा दिया गया। अतिथियों ने कहा कि शासन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और हैल्थ आईडी लोग बनवायें, ताकि उनका उपचार आसानी से हो सके। मेले में यूनानी, एलोपैथी एवं आयुर्वेद पद्धति के सभी चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की। इस दौरान छह लोगों द्वारा रक्तदान भी किया गया। श्री अरूण चक्रधारी द्वारा सहज योग ध्यान के माध्यम से सभी को योग के द्वारा होने वाले स्वास्थ्य लाभों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर एसडीएम बड़नगर सुश्री निधि सिंह, श्री संदेश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अशोक परिहार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र श्रीवास्तव, श्री गजेन्द्र यादव, डॉ.संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.प्रमोद अर्गल खण्ड चिकित्साधिकारी, डॉ.जितेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.अनिल पाटीदार, डॉ.देवेश पाण्डे सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मेले में लगभग 1480 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कन्हैयालाल वरफा और आभार प्रदर्शन डॉ.प्रमोद अर्गल द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here