तपोभूमि में पंचकल्याणक – 17 वर्षीय सौधर्म लेंगे दीक्षा ,विदेशों से पहुंचे श्रद्धालु

उज्जैन के तपोभूमि में 21 अप्रेल से शुरू हुए पंच कल्याणक महोत्सव में देश और दुनिया भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच चुके है। पांच दिन चलने वाले महोत्सव का समापन 25 अप्रेल को होगा। पंच कल्याणक महोत्सव प्रति वर्ष जनवरी माह में होता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते कार्यक्रम को आगे कर दिया गया था। शुक्रवार शाम युवराज शांतिनाथ की विवाह,ऐतिहासिक एवं भव्य बारात रात को उज्जैन के शांतिनाथ मंदिर लक्ष्मी नगर से प्रारम्भ होकर शहीद पार्क, घंटाघर, ग्रान्ड होटल होते हुए शांतिनाथ मंदिर बोर्डिगं तक पर पहुंची. इस राजसी, ऐतिहासिक एवं अनूठी बारात में सभी पूरे राजसी ठाट-बाट के साथ सजधज कर शामिल हुए। पुरूष शेरवानी ,सुट-बुट में जबकि महिलाएं लहंगा-चुन्नी, इत्यादि विशेष परिधान में थी। बारात में बैंड बाजे मधुर संगीत, जयकारे लगाते हुए धर्म ध्वजा, घोड़े, बग्गी, हाथी सहित इत्यादि सभी शामिल हुए।

आज भी दिन भर कार्यक्रम

इंदौर रोड स्थित महावीर तपोभूमि में चलने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम की जानकरी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि दीक्षा कल्याणक महोत्सव में शनिवार को प्रात: 6.00 बजे से जाप, अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजा, जन्म कल्याणक पूजा, शांति हवन 8.00 बजे: आचार्य संघ के मंगल प्रवचन ,दोपहर 12.30 बजे से राजदरबार, राज्याभिषेक, 32 मुकुटबद्ध राजाओं द्वारा भेंट, राजतिलक दिग्विजय यात्रा, राजनर्तिका नृत्य, राजनीति पर भगवान का उपदेश, लोकांतिक देवागमन, नंदी वृक्ष के नीचे भगवान का दीक्षाविधि संस्कार सहित शाम को 7.00 बजे से आरती, शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।

रविवार को 17 वर्षीय युवक की भी दीक्षा

कार्यक्रम में ना सिर्फ देश भर के बल्कि नेपाल और आस्ट्रेलिया से श्रद्धालु पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 25 अप्रेल को समापन के दिन ख़ास मोक्ष कल्याणक होगा जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहेंगे। तपोभूमि पर पंचकल्याणक महोत्सव में आचार्य श्री108 प्रज्ञासागर जी महाराज के सानिध्य में 24 अप्रैल को होने जा रही दीक्षा में कर्नाटक के 17 वर्षीय सौधर्म भैयाजी मुनि दीक्षा लेंगे और सयंम की राह पर चलेंगे। साथ ही तीन अन्य भी लेंगे दीक्षा जिसमें

1.ब्रह्मचारी गुलजारीलाल जी 83 वर्ष

2.सुभास भैय्या जी,भोज 72वर्ष

3.श्रीमती मोती रानी उज्जैन 63 वर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here