34वें दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना समाप्त

मंदसौर में 33 दिनों से चल रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा – सरकार ने मांगों के निराकरण लेकर आश्वासन दिया है।

शहर के गांधी चौराहे पर बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सगठन के बैनर तले जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाअाें ने नियमितीकरण, मानदेय वृद्धि समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 33 दिनों से काम बंद कर रखा था।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन की जिला अध्य्क्ष चैना गुर्जर ने बताया कि पिछले दिनों कार्यकर्ताओं का समूह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और नवीन एवं नवीनीकरण मंत्री हरदीप सिंह डंग से मिला था। प्रदेश के मंत्रियों के आश्वाशन और संगठन के निर्णय के बाद आंगनवाड़ी कार्यक्रताओं के हड़ताल को फिलहाल समाप्त कर दिया है। संगठन ने दो महीने का समय दिया है, इसके बाद अगली रणनीति संगठन स्तर पर बनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here