सीहोर के युवा विकास के माध्यम से किशोरी बालिका कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में गठित की गई। बालिका पंचायत के सदस्यों के साथ महिला एवं बच्चों पर होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में पुलिस विभाग से निरीक्षक सिद्धार्थ प्रियदर्शन एवं सूबेदार प्राची राजपूत तथा यातायात स्टॉप ने पुलिस के कार्य और पुलिस के पद के बारे में बताया गया एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।
हम अपराध को कैसे रोक पाएं की जानकारी प्रतिभागी बालिकाओं को दी गई। जिसमें युवा विकास मंडल से प्रोग्राम समन्वयक प्रिया, जिला समन्वयक बाबू कलेशरिया, पन्ना मसानी, कौशल्या मालवीय ,उमा विश्वकर्मा मधु मिश्रा, हिना करोरिया आदि उपस्थित रहे।