जबलपुर में बस्तियों में असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए बने पुलिस चौकी

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की माडंवा बस्ती, बृजमोहन नगर, रामपुर छापर में बढ़ते अपराध और लगातार हो रही वारदातों को लेकर कांग्रेस ने चिंता जताई।

मामले में पश्चिम क्षेत्र के विधायक तरूण भानोत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को एक ज्ञापन सौंपा गया। तरूण भानोत ने बताया कि क्षेत्र में अवैध नशा का कारोबार और अन्य तरह की अपराधिक गतिविधियां जारी है इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा गया है कि क्षेत्र में अपराधिक किस्म के तत्वों पर लगाम लगाने का काम किया जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं ताकि अपराधों पर रोक लग सके। इससे लोगों में अपराधियों को लेकर व्याप्त भय को कम किया जा सकेगा। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि बृजमोहन नगर मंदिर के पास पुलिस चौकी बनाई जाए एवं पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। शहर(जिला)कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह “अन्नू” के द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि आने वाले समय में क्षेत्र में गंभीर अपराध वाली घटनाएं दोबारा ना हो इसलिए मांगो के अनुसार तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लोगों ने कहा कि उन्हें खुद व परिवार के लोगों की सुरक्षा लेकर चिंता हो गई है। इस मौके पर दिनेश तमसेतवार (गुड्डू), गनेश बेन, सनी, सोनिया राजपूत,बानो,प्रीति,आशा बेन,आशा कोल, पापी पटेल, मीना विश्वकर्मा, विनीता अहिरवार,सइन खाला,सायना, सपना कोल, सजना पटेल, मीना दुबे, शिखा बाल्मीक, सुनीता रैकवार, संगीता ठाकुर, मीना ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन एवं कांग्रेसजन शामिल हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles