धार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1559 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेले का उद्देश्य सभी हितग्राहियों का हेल्थ आईडी बनाना, पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाना, स्वास्थ्य योजना का लाभ देना एवं सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना है।

मेले का शुभारंभ विधायक नीना विक्रम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विश्वास पांडे सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शिरीष रघुवंशी द्वारा कैम्प के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई व 4 नसबंदी के ऑपरेशन भी किए गए। कैंप में कुल 1559 हितग्राहियों को लाभ दिया गया। जिसमें 0-18 वर्ष के 232, 18 से 30 वर्ष के 422, 30 से 60 वर्ष के 485 एवं 60 वर्ष के ऊपर 419 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को 165 आयरन सुक्रोज, पात्र हितग्राहियों के 90 आयुष्मान कार्ड एवं कुल 789 हितग्राहियों का हेल्थ कार्ड डाटा संग्रहित किया गया। मेले में सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। इस दौरान विधायक वर्मा द्वारा हॉस्पिटल के लिए बाउंड्रीवाल जल्द बनवाने का आश्वासन भी दिया। जिसपर डॉ अशोक कुमार पटेल खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा धन्यवाद देते हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उक्त मेले में आयोजित शिविर में 276 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई। तथा 42 लोगों त्रिकूट काढ़ा वितरण व 25 लोगो को आयुष क्योर एप्प डाउनलोड करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here