भोपाल के केयरवेल अस्पताल में लिफ्ट गिरी, 5 घायल

राजधानी भोपाल के लालघाटी एरिया में शनिवार – रविवार की दरम्यानी रात लिफ्ट गिरने से 5 लोग घायल हो गए। अस्पताल में थर्ड फ्लोर पर भर्ती मरीजों के परिजन ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए लिफ्ट में चढे़। चार लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट में आठ लोग सवार हो गए। ओवरलोड होने के कारण स्लिप होकर गिर गई। लिफ्ट में सवार पांच लोग चोटिल हो गए। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल स्टाफ ने रेस्क्यू कर इलाज शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और लिफ्ट गिरने के मामले में स्टाफ से पूछताछ की।

नहीं था लिफ्ट ऑपरेटर

इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अस्पताल में जिस वक्त लिफ्ट गिरी, उस समय कोई लिफ्ट ऑपरेटर वहां मौजूद नहीं था। नियमानुसार अस्पताल में लिफ्ट के संचालन के लिए पूरे समय एक लिफ्ट ऑपरेटर होना चाहिए। इसी वजह से लिफ्ट में ज्यादा लोग चढ़ गए और वह ओवरलोड के कारण गिर गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles