बुरहानपुर में लघु उद्योग भारती के 29वें स्थापना दिवस पर रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सभी उद्योगों के श्रमिकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक करीब 200 श्रमिकों का नेत्र परीक्षण हुआ। जिसमें निशुल्क सेवा बुरहानपुर शहर के नेत्र डॉक्टर प्रशांत कुयते ने दी। सभी श्रमिकों के नंबर की जांच की गई। निशुल्क चश्मे, दवाइयां स्वर्गीय श्रीपाल जैन की स्मृति में राजेन्द्र श्रीपाल जैन परिवार द्वारा वितरित की गई। शिविर में लघु उद्योग भारती बुरहानपुर इकाई के अध्यक्ष धनेंद्र पुरोहित, प्रदेश सचिव रवि पोद्दार, वेदांत मित्तल,सुनीत सेठिया,मेहुल जैन ,श्याम आडवाणी, अशोक अग्रवाल, प्रदीप केडिया ,प्रमोद भंडारी , राजेन्द्र जैन , प्रमोद जैन, निखिल गुप्ता,राजेश बजाज ,राकेश बंका मौजूद थे।