राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम – मंडावर गांव के विकास को लेकर चर्चा कर बनाई कार्यो की योजना

नरसिंहगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंडावर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रजल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महत्व का संस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल के निदेशक डॉ एन श्रीधरन ने रविवार को ग्राम पंचायत मंडावर का भ्रमण किया।

इस दौरान मंडावर गांव के विकास को लेकर चर्चा की एवं नवीन विकास कार्यो को लेकर चर्चाएं की गई। जिसमें सौर ऊर्जा, खेल मैदान, स्टेडियम, जैविक खाद बनाने, गांव आबादी में ड्रोन सर्वे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सहित कई योजना की रूप रेखा बनाई, इस मौके पर योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल के निदेशक डॉ एन श्रीधरन ,सरपंच रामेश्वर चंद्रवंशी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु प्रसाद करोड़ीया,पूर्व सरपंच पृथ्वीराज गुप्ता, पूर्व सरपंच गोविंद पाटीदार,हरलाय सरपंच राजेंद्र व्यास,सचिव सूरज नागर, पिपल्या बाग सचिव कनीराम कुशवाह, हल्का पटवारी हजारीलाल वर्मा, सहायक सचिव सत्यनारायण पाटीदार,अशोक बरेठा, मूलचंद वर्मा, बाबू चौकीदार सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles