लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का विवाद महाराष्ट्र से शुरू होकर इंदौर पहुंच गया है। हिंदूवादी संगठनों का कहना है- जब-जब मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ी जाएगी, तभी हम हनुमान चालीसा और रामधुन का पाठ करेंगे। हम रोज पांच बार इसका पाठ करेंगे। संगठनों ने शनिवर शाम को खेड़ापति हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत की। चंद्रभागा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ी गई। इसमें कई श्रद्धालु शामिल हुए।
हिंदवी स्वराज संगठन के संयोजक एडवोकेट अमित पांडेय ने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर रोक लगाने की मुहिम काफी समय से चलाई जा रही है। इस मामले में पुलिस को भी आवेदन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आगे उन्होंने कहा अब मस्जिदों से जब-जब अजान पढ़ी जाएगी, तभी हम भी हनुमान चालीसा, रामधुन का पाठ करेंगे। शहर के सभी मंदिरों में जहां लाउडस्पीकर नहीं लगे है। वहां भी लाउडस्पीकर लगवाए जाएंगे। ये लाउडस्पीकर सभी हिंदूवादी संगठनों, मंदिर समितियों और निजी सहयोग से लगवाए जाएंगे।