उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को अक्षय तृतीया पर इंदौर रोड त्रिवेणी स्थित श्री स्वामीनारायण आश्रम में आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए । इस समारोह का आयोजन महंत श्री स्वामी आनंद जीवनदासजी गुरु स्वामी घनश्याम प्रसाद दास जी द्वारा किया गया । समारोह में कुल 21 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया ।
मंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि अक्षय तृतीया के पर्व पर एक ही स्थान पर आज कई जोड़ें विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह अत्यंत हर्ष का विषय है । नवविवाहित जोड़ों के आज से एक नए जीवन की शुरुआत होने जा रही है । मंत्री डॉ यादव ने अपनी ओर से सभी जोड़ों को और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि सभी नवविवाहित दंपत्ति अपने माता पिता की सेवा करें और परिवार को साथ लेकर चलें। मंत्री डॉ यादव ने अपनी ओर से सभी जोड़ों को एक-एक दीवार घड़ी भेंट की । इसके पश्चात मंत्री डॉ यादव कवेलू कारखाना स्थित आयोजित किए जा रहे एक समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए । इस समारोह में लगभग 33 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । मंत्री डॉ यादव ने अपनी ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी ।