इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने हाल ही में जीपीओ पेट्रोल पंप पर लगी आग के बाद सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक के बाद दिशानिर्देश जारी किए।
साथ ही इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि टैंकर खाली होने तक पेट्रोल पंप को बंद रखा जाएगा। जिले के सभी पेट्रोल पंप डीलर्स ने इस पर सहमति दी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि ग्राहक की सुरक्षा के लिए टैंकर अनलोडिंग के समय आधा से एक घंटे की समयावधि तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ग्राहक और पंप के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए फ्यूल लेते समय मोबाइल का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। खुले में किसी कंटेनर में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। फ्यूलिंग स्थान से क्यूआर कोड दो मीटर के दायरे में लगाया जाएगा। इसके अलावा सीएनजी भरवाते समय वाहन चालक गाड़ी में ना रहे या कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालक गाड़ी में सवारी को ना बैठा कर रखे। वाहन चालक एवं सवारी गाड़ी से कुछ दूरी पर खड़े रहें।