उज्जैन। समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव आगे रहने वाले कायस्थ समाज की महिलाओं ने अपने आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकटय दिवस पर एक अनूठा संकल्प लेने की पहल की है । समाज की महिलाएं भगवान श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा में सम्मिलित होने के पहले वर्ष में एक बार रक्तदान करने व घरों की छत पर पक्षियों के लिए जल पात्र रखने का संकल्प लेगी।
भगवान श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा की सहसंयोजक श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राणियों के कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले धर्मराज के सहायक भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकटय दिवस गंगा सप्तमी रविवार 8 मई को कायस्थ समाज बड़ी धूमधाम से मनाएगा । प्रतिवर्ष प्राकट्य दिवस पर कायस्थ समाज अपने कुल आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जनदर्शन यात्रा निकाल कर कुटुंब रसोई का आयोजन करता है। समाज सेवी उर्मिला श्रीवास्तव के अनुसार रविवार 8 मई को शाम 5 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्थल फ्रीगंज ब्रीज से भगवान श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा वाहन रैली निकलेगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छोटेपुल श्री चित्रगुप्त घाट पर जाकर समाप्त होगी जिसमें सम्मिलित होने वाली महिलाओं द्वारा वर्ष में एक बार रक्तदान करने व पक्षियों के लिए जलपात्र रखने का संकल्प लिया जाएगा।
कायस्थ समाज की महिलाओं से
उर्मिला श्रीवास्तव , शाशिराज भटनागर , अनुपमा श्रीवास्तव , चेतना श्रीवास्तव , गीता सक्सेना, पल्लवी श्रीवास्तव , अनिता सक्सेना , पुजा सक्सेना ,रजनी कुलश्रेष्ठ, पद्मा श्रीवास्तव ,श्वेता श्रीवास्तव ,छाया सक्सेना , आशा निगम, ,शैलजा सक्सेना ,ममता निगम , ,प्रेमलता श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव ,रीता सक्सेना ,संगीता भटनागर, मुकुल श्रीवास्तव , ममता गौर ,रानु सक्सेना ,निर्मला श्रीवास्तव , कल्पना श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव , शशि श्रीवास्तव ,पिंकी श्रीवास्तव ,सोनाली सक्सेना, रश्मि सक्सेना, आशा श्रीवास्तव ,निहारिका श्रीवास्तव , आदि ने अपील की है कि रक्तदान करने का संकल्प लेकर रैली में सम्मिलित हो ।