उज्जैन में व्यापारी की कार से 3.50 लाख रुपए से भरा बैग चोरी

चिमनगंज कृषि उपज मंडी के एक अनाज व्यापारी की मोहननगर तिराहे पर खड़ी कार से मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया।

व्यापारी व उसका पार्टनर दोनों कार खड़ी कर पोहे खाने के लिए रुके थे। वापस आने पर कार की पिछली सीट पर रखा बैग नदारद था। व्यापारी ने कार का दरवाजा लाक नहीं किया था।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि जितेंद्र गर्ग तिरुपति सेफरान कालोनी में रहते हैं। मंगलवार सुबह वह अपने पार्टनर रूपेश अग्रवाल के साथ कार से मंडी जा रहे थे। मोहननगर तिराहे पर कार खड़ी कर पोहे खाने के लिए चले गए थे। वापस लौटने पर कार की पिछली सीट पर रखा बैग नदारद था। बैग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने कार का दरवाजा लॉक नहीं किया था।

तीन में से एक ही बैग हुआ चोरी

व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह मंडी में एसओएस इंटरनेशल नाम से फर्म संचालित करते हैं। सोमवार को उपज खरीदी के लिए 20 लाख रुपये बैंक से निकाले थे। जिसमें से करीब साढे तीन लाख रुपये बाकी बचे थे। मंगलवार को और खरीदी करना थी। इसके लिए वह बैग लेकर आया था। कार की पीछे की सीट पर तीन बैग रखे थे। मगर चोर केवल रुपये से भरा बैग ही चुरा ले गया। पुलिस संबंधित क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles