भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल अमित कुमार वर्मा और उप पुलिस अधीक्षक रेल ग्वालियर शुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्म पर सघन चैकिंग व आरोपितों की धरपकड़ की जा रही है।
इसी दौरान बीते दो मई को थाना ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में लूट करने वाली महिला गैंग को पकडा है।
पुलिस ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दो मई को महिला यात्री श्रीमती अर्पिता गुप्ता पति रूपल गुप्ता उम्र 33 साल निवासी 180 आवास विकास कॉलोनी विश्व विद्यालय महल गांव ग्वालियर ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि ट्रेन नंबर 12178 चम्बल एक्स के कोच एस 5 बर्थ नंबर 18, 19, 21, 22 पर ग्वालियर से झांसी की यात्रा करने के लिए ट्रेन में चढी तभी चढते समय उनके हाथ से पर्स जिसमें सोने व हीरे के जेवरात तथा नगदी आठ हजार रूपए कुल कीमती 6 लाख रूपये का मशरूका था, अज्ञात महिला आरोपियों द्वारा छीन लिया गया। रिपोर्ट पर थाना हाजा में एमपीडीपीके एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना प्रभारी जीआरपी ग्वालियर प्रमोद पाटिल ने एक टीम का गठन किया। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर शासकीय वाहन से भाग कर चलती गाडी से कूद कर महिला आरोपित रजनी पति रोशन सिंह उम्र 24 साल निवासी नूरगंज लोहा मण्डी सिटी कोतवाली ग्वालियर, शकुन्तला पति शेर सिंह उम्र 60 साल निवासी राज की कन्हैया थाना कोतवाली जिला छतरपुर, हरिभजन कौर पति शमशेर सिंह उम्र 46 साल निवासी नूरगंज सेवा नगर थाना किला गेट ग्वालियर को उसी दिन गिरफ्तार कर लूटा गया सम्पूर्ण मशरूका कीमती 6 लाख रूपये का बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।