सीहोर में श्रीमद्भागवत कथा

हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में सोमवार को बैंडबाजे ढोल ढमाकों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का अनेक स्थानों पर नागरिकों के द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा यजमान निवास से शुरू की गई। कॉलोनी के प्रमुख मांगों से होती हुई कलश यात्रा माता मंदिर पहुंची यह पर पूजा अर्चना के उपरांत कलश यात्रा वापस कथा स्थल पर पहुंची। यजमानों के द्वारा पवित्र ग्रंथ को सिर पर रखा गया। हर्षोउल्लास और जय श्रीकृष्ण के जयघोष के साथ प्रथम दिवस भागवत भूषण पं.रविशंकर तिवारी के द्वारा श्रद्धालुओंं को संगीतमय कथा का सार सुनाया गया। भागवत भूषण पं.तिवारी के सानिध्य में मुख्य यजमान एमडी शर्मा और श्यामा शर्मा ने विधिवत देवी देवताओं का आहवान किया।

आयोजन समिति के मनोज गुजराती ने बताया की टाऊनहॉल में 16 मई सोमवार से 22 मई रविवार तक दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पंडित रविशंकर तिवारी के द्वारा कथा के साथ प्ररेणास्पद प्रसंग भी श्रद्धालुओं के समक्ष रखे जाएंगे। हाऊसिंग बोर्ड श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles