14 साल के किशोर की मौत – पिता के लिए पानी ले जाते समय बस की चपेट में आया, मौके पर ही दम तोड़ा

बस स्टैंड पर इंदौर-बुरहानपुर के बीच चलने वाली एक बस की चपेट में आने से 14 साल के लड़के की माैत हाे गई। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बस डाइवर की जगह एजेंट चला रहा था।

14 साल के अयान के पिता बस स्टैंड पर ठेले पर फल बेचने का काम करते हैं। दोपहर करीब 3 बजे अयान पानी लेने के लिए जा रहा था, तभी बस स्टैंड से निकली बस ने उसे रौंद दिया। बच की चपेट में आने उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

टाइमिंग मिलाने के चक्कर में अंधाधुंध गति से चलाते हैं बस

बस स्टैंड क्षेत्र में टाइमिंग बचाने के चक्कर में इंदौर से बुरहानपुर जाने वाली गुरुकृपा बस सर्विस की बस ने 14 वर्षीय साल के किशोर को रौंद दिया। बालक और उसके माता पिता खंडवा के रहने वाले हैं, लेकिन कुछ समय से बुरहानपुर के डाकवाड़ी में आकर बस गए थे। बस चला रहा एजेंट भी बस छोड़कर भाग निकला।

बताया जा रहा है कि उसमें ड्राइवर नहीं था। एजेंट ने अचानक बालक सामने आने पर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। बाद में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles