हिंदू धर्म के अनुसार आज काफी पावन दिन है क्योंकि आज वैशाख माह की पूर्णिमा है। जिसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है। माना जाता है आज के ही दिन भगवान विष्णु का अवतार कहे जाने वाले गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। आज एक संयोग यह भी है आज सोमवार है व सोमवती पूर्णिमा भी हैं। इस कारण आज के दिन का महत्व काफी बढ़ जाता हैं। आज अलसुबह से ही भक्तगण बड़ी संख्या में पहुंचकर नर्मदा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं धूप बढ़ने के कारण श्रद्धालु की भीड़ सुबह 5 बजे से देखने मिली। भक्त बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।
शहर की सभी नर्मदा तटों में भक्तों की भीड़
जिसके कारण शहर के ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भटौली घाट सहित अन्य घाटों में काफी भीड़ लगी हुई हैं। व सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड का अमला भी तैनात हैं। श्रद्धालुओं का कहना है स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलने के साथ-साथ जीवन में सुख शांति आती है। पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले स्नान दान करके पुण्य भी कमाया जाता है। पूर्णिमा के दिन विष्णु स्वरूप भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती हैं