जबलपुर में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना समेत कई योजनाओं के हितग्राहियों को दिया लाभ

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना समेत प्रदेश सरका द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी देने और उसने जुड़े लोगों को लाभ देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस मौके पर संबल योजना समेत अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक दिए गए। जबलपुर के 745 हितग्राहियों को इसका लाभ मिला। पूर्व स्मार्ट सिटी के मिनी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, नगर भाजपा अध्यक्ष जी एस ठाकुर के साथ कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, विमलेश सिंह, प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी, उपायुक्त अंजू सिंह मौजूद रहे। अतिथियों ने लाभ पाने वाले हितग्राहियों को चेक दिए। इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। आज कार्यक्रमनगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को रफ्तार देने के लिए विकास कार्यों को शुरू किया जा रहा है। इसके तहत भूमिपूजन, लोकार्पण के अलावा हितग्राहियों को लाभ देने के लिए आ विविध आयोजन होंगे। इस अवसर पर लोगों से संवाद करने के लिए आज मानस भवन में शाम 04ः30 बजे से मिशन नगरोदय का आयोजन किया। इस आयोजन को लेकर निगमायुक्त महेश कुमार कोरी के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here