कोतमा थाना क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी से चिटफंड कंपनी ने धोखाधड़ी कर दी। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने रकम दोगुना होने के लालच में आकर रुपए जमा कर दिए। समय पूरा होने पर जब रुपए मांगे तो कंपनी के कर्मचारियों ने वापस करने से मना कर दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव दुलही बांध निवासी सोहन जायसवाल से वर्ष 2015 में चिटफंड कंपनी में रकम दुगुनी करने का लालच देकर रामकृष्ण कश्यप और विनोद सिन्हा दोनों निवासी सी- सेक्टर राजनगर ने 11 लाख रुपए जमा करवाए थे। जिसमें 10 लाख चेक से और एक लाख नगद दिए थे। इसके बाद रकम दुगुनी करने की अवधि पूरी हो गई। उसके बाद में सोहन जायसवाल रोज चिटफंड कंपनी कार्यालय और उसके प्रतिनिधि के पास रुपए दिलाने के लिए पहुंच रहा है।
रोज दिए जा रहे झूठे आश्वासन
पीड़ित को रोज झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतमा पुलिस से की है। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी और निवेशकों के हितों के संरक्षण अधिनियम की धारा 1 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।