मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री मेहरोत्रा ने प्रदेश ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को सशक्त बनाने में नाबार्ड द्वारा दिये जा रहे सहयोग की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री मेहरोत्रा ने प्रदेश में ग्रामवासियों के आर्थिक उन्नयन के लिए डिजिटल और वित्तीय साक्षरता अभियान, रूरल मार्ट, आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम, प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण और एग्री इनक्यूबेशन सेंटर ग्वालियर के माध्यम से कृषि क्षेत्र में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने के बारे में बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण और सहकारी बैंकों को दिए जा रहे सहयोग की भी मुख्य महाप्रबंधक से जानकारी ली।