संयुक्त टीम द्वारा आज कार्यवाही करते हुए लगभग 1 करोड़ से अधिक भी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। जानकारी अनुसार आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में मुन्नालाल उर्फ मुन्ना यादव निवासी बिछुआ टोला ग्राम छतरपुर थाना पनागर एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध बलवा कर शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न कर मारपीट, घर में घुसकर बलवा कर मारपीट, आबकारी एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैैं।
मुन्ना यादव के द्वारा पनागर अन्तर्गत बिछुआ टोला ग्राम छतरपुर में शासकीय 450 वर्ग फुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये है पर 5 लाख रूपये की लागत से दुकान का निमार्ण कर शराब दुकान किराये पर संचालित करवा रहा था। आज संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्मित दुकान को जमीदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया। इसके साथ ही मुन्ना यादव द्वारा लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है पर कब्जा कर ईट भट्टे का संचालन एवं खेती करवा रहा था, उक्त भूमि को भी कब्जामुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक अपराध प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी गोसलपुर परिवीक्षाधीन शशांक, नायब तहसीलदार सारिका रावत, थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी, थाना रांझी, अधारताल, खमरिया का बल एवं पुलिस लाईन से निरीक्षक लोकमन अहिरवार 25 के बल के साथ प्रशासनिक एवं निगम के अधिकारी मौजूद रहे।