मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत इछावर और आष्टा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इन दोनों विवाह सम्मेलन में कुल 584 जोड़ों का विवाह और 21 जोड़ों का निकाह हुआ। इसमें आष्टा में 267 विवाह और 11 निकाह और इछावर में 293 विवाह और 10 जोड़ों का निकाह हुआ।
विवाह के अवसर पर पूर्व मंत्री और इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय और कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप 11 हजार का चेक और सामान वितरित किया।
इस अवसर पर विधायक करण सिंह वर्मा और रघुनाथ मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फिर से शुरू की गई कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता की बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। मख्यमंत्री चौहान द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कारण आज मध्यप्रदेश में बेटी बोझ नहीं है, बल्कि वास्तव में लक्ष्मी है।
विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ठाकुर ने वेदी स्थल पर पहुंचकर वर-वधु आशीर्वाद दिया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के साथ ही अन्य भी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विवाह में दी जाने वाली सभी सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है और कोई भी हितग्राही सामान पाने से नहीं छूटे इसके प्रबंध किए गए हैं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत 20 मई को आयोजित विवाह, निकाह समारोह में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रूपए के प्रावधान में 38 हजार रूपए की सामग्री और 11 हजार रूपए का चेक दिया गया। कार्यक्रम में नव दम्पत्तियों को प्रदेश सरकार की ओर से 32 इंच का एलईडी टीवी, एक टेबल फेन, 51 बर्तन, पलंग बिस्तर, दुल्हन के कपड़े, श्रृंगार का सामान और चांदी के आभूषण सामान दिया।