ईओडब्ल्यू की जांच में श्याम चरण दुबे के आवास से मिली ढाई करोड़ से ज्यादा की दौलत

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक करोड़पति पटवारी मिला है। पटवारी श्याम चरण दुबे के आवास पर ईओडब्ल्यू टीम ने छापा मारकर उसके काली कमाई का पर्दाफाश किया है। 2 घंटे की छापेमारी में अब तक उसके पास से ढाई करोड़ से ज्यादा की दौलत मिली है। पटवारी सिंगरौली जिले के देवसर तहसील के हल्का डगा बरगवां में पदस्थ है। पटवारी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच चल रही है।

बताया जा रहा है कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने पटवारी श्याम चरण दुबे के बैढ़न के डीएवी रोड स्थित आवास पर शुक्रवार की सुबह छापा मारा। पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसके बाद ईओडब्लू की टीम एक्शन में आई। वहीं इस कार्रवाई में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है।

ईओडब्ल्यू के छापे में शहर से लेकर गांव तक आलीशान मकान के साथ ही कई एफडी और कैश मिले हैं। ईओडब्ल्यू एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि शुरुआती जांच में टीम को दो बड़ी जमीनों के कागजात मिले हैं। बैढ़न के मुख्य बाजार में दो मंजिला आलीशान मकान बना हुआ है। विंध्यनगर के मेन रोड में भी एक आलीशान मकान बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here