ट्रैन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना करते सांसद केपी यादव।
गुना से कोटा और ग्वालियर जाने वाले यात्रियों के लिए एक ट्रेन और शुरू हो गयी है। कोटा से इटावा चले वाली ट्रेन दो वर्ष बाद रविवार से फिर शुरू हुई। सांसद केपी यादव ने गुना स्टेशन पर ट्रेन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ड्राइवर को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से बातचीत कर जानकारी भी ली।
बता दें कि कोरोना काल में 23 मार्च 2020 को कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस को बंद किया गया था। कोविड काल खत्म होने के बाद इसे फिर से शुरू करने की मांग उठाई जा रही थी। समय जनता के अनुरूप होने के कारण यह ट्रेन नागरिकों के लिए काफी सुविधाजनक थी। किसी को सुबह गुना से ग्वालियर पहुंचना होता था तो यह सबसे मुफीद ट्रैन थी।
ये रहेगा टाइम-टेबलरेलवे के मुताबिक या ट्रैन कोटा से रात 12:30 बजे चलकर सुबह 4:50 बजे गुना पहुंचेगी। यहां 10 मिनिट रुकने के बाद 5 बजे इटावा के लिए रवाना होगी। इसका ग्वालियर पहुंचने का समय सुबह 9:50 बजे रहेगा। वहीं इटावा से कोटा के लिए यह ट्रेन इटावा स्टेशन से शाम 5 बजे रवाना होगी। रात 8:35 बजे यह ग्वालियर पहुंचेगी। वहां 5 मिनिट रुकने के बाद 8:40 पर ग्वालियर से रवाना होकर रात 1:50 बजे गुना पहुंचेगी। यहां 10 मिनिट रुकने के बाद 2 बजे कोटा के लिए रवाना हो जाएगी।
सांसद ने किया स्वागत
21 मई से यह ट्रेन फिर से शुरू हो गयी। रविवार सुबह 4:50 बजे गुना स्टेशन पहुंचने पर सांसद केपी यादव ने इसका स्वागत किया। उन्होंने यात्रियों और स्टाफ से भी चर्चा की। गुना से चलने पर सांसद ने हरि झड़ी दिखाकर ट्रैन को रवाना किया। इस दौरान उनके प्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे