छतरपुर में RO और फिल्टरप्लांट के नाम पर अशुद्ध और अमानक पानी लोगों को बेचा जा रहा है। यही पानी वह पी भी रहे हैं। इन पर खाद्य और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत प्लांट को सील भी कर दिया गया। कलेक्टर संदीप जी आर के डायरेक्शन पर SDM बड़ामलहरा विकास कुमार आनंद ने रजपुरा गांव में लगे प्यूरीफायर और पानी प्लांट का निरीक्षण किया।
जांच में पाया गया कि FSSAI, BIS, कमर्शियल इलेक्ट्रिक लायसेंस, लेवल, पैकिंग पाउच के लेबर सर्टिफिकेट, टीडीएस के डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं करवाए जाने पर प्लांट को सील कर दिया गया।
कई दिनों से आ रही थीं शिकायतें
जांच टीम ने बताया कि रजपुरा के प्यूरीफायर पानी प्लांट से रिलेटेड पिछले कई दिनों से शिकायत आ रही थी। शिकायतों पर एक्शन लेते हुए छापा मारा गया। पूरे एक्शन के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर समेत राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।