माधव कॉलेज से खाकचौक के लिए बनाएंगे 170 मीटर लंबा व 15 मीटर चौड़ा रास्ता

0
107

माधव कॉलेज से खाकचौक के लिए सीधा रास्ता बनाएंगे। यह रास्ता 170 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए निजी भूमि स्वामी की सहमति मिल गई है। अब तक कॉलेज के लिए यू-टर्न रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेएल बरमैया ने बताया देवास गेट से श्रीराम जनार्दन मंदिर के सामने स्थानांतरित हुए माधव कॉलेज में जिले के सर्वाधिक विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। कॉलेज के लिए लंबे समय से खाकचौक के लिए सीधा रास्ता बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है। सीधे रास्ते के निर्माण के लिए निजी भूमि स्वामी ने सहमति दे दी है।

निजी भूमि के कारण अटका था प्रस्ताव: कॉलेज के लिए खाक चौक से सीधा रास्ता बनाने के लिए निजी भूमि की जरूरत थी। यह भूमि जिला और तहसील उज्जैन के भीतरी गांव के अन्तर्गत आती है। इसका क्षेत्रफल रकबा 0.162 हेक्टेयर सर्वे क्रमांक-674/1 है।

भूमि पर एक आधा पक्का मकान और दो पेड़ हैं। कलेक्टर के समक्ष भूमि के स्वामी दीपक, राजेश पिता मोतीसिंह, यशपाल, युवराज, करण पिता बाबूसिंह, विद्याबाई पति स्व. बाबूसिंह उर्फ उमराव ने भूमि के अर्जन के लिए निर्धारित प्रारूप में सहमति प्रस्तुत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here