ठेला लेकर खिलौने एकत्रित करने निकली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं

‘आया रे खेल खिलौने वाला आया रे’ संजीव कुमार पर फिल्माया यह गाना वास्तव में हमें हमारे बचपन की याद कराता है। ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार को अडॉप्ट अन आंगनवाड़ी अभियान के दौरान खरगोन शहर के राजेन्द्र नगर वार्ड क्रमांक 25 में दिखने को मिला। जब अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के दौरान यहां से आंगनवाड़ी की कार्यक्रताएं ठेला लेकर निकल रही थी। तभी मोहम्मद शाद अपने ठेले पर बच्चों के खिलौने बेंचते हुए गुजरा। तो उनकी नजर आंगनवाड़ी कार्यक्रताओं पर पड़ी। उत्सुकता के चलते मोहम्मद ने पूछा ये क्या हो रहा है?

सुपर वाइजर सरस्वती सोनी ने बताया कि अभियान के तहत आंगनवाड़ी के लिए खिलौने एकत्रित कर रहे हैं। तो मोहम्मद ने भी अपनी ओर से खिलौने वाली बाल्टी, टिफिन भेंट किया। इसके साथ ही अभियान के तहत बुधवार खरगोन की विभिन्न आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों द्वारा ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित किये गए। सुपोषित और शिक्षित भविष्य के लिए यह अभियान प्रारंभ हुआ है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की इस पहल में किसी ने कुर्सी तो किसी ने बेट-बॉल और घोड़ागाड़ी तक प्रदान की है। ये अब नए-नए खिलौने है। कुछ ने तो टेडीवियर और हाथी घोड़े भी दान किए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles