ग्रामीण कौशल योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार अवसर प्रदाय किए जाने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शाजापुर द्वारा 26 मई को जनपद पंचायत शुजालपुर एवं 27 मई को जनपद पंचायत शाजापुर में प्रातः 11.00 से 4.00 बजे तक जनपद स्तरीय रोजगार अवसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आर क्यूब इंटरप्राइसेस देवास द्वारा देवास ओद्योगिक क्षेत्र हेतु, नव भारत फर्टिलाइजर भोपाल द्वारा सम्पूर्ण म.प्र. हेतु, एलआईसी शुजालपुर, टेली सक्सेस बिज़नेस प्रा. ली. शुजालपुर द्वारा शुजालपुर हेतु, योग्यतानुसार युवाओं का चयन हेल्पर, लोडिंग, अनलोडिंग, स्टोर मेनेजमेंट, पैकेजिंग, ट्रेनी टेकनिशियन, सेल्स प्रतिनिधि, अभिकर्ता, टेली कॉलर इत्यादि पदो हेतु किया जाएगा। क्षेत्र के युवक-युवतियां जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तथा न्यूनतम कक्षा 8वी पास है, वे आयोजित होने वाले शिविर तिथियों पर अपने दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। पंजीयन/भर्ती प्रक्रिया पूर्णत निशुल्क है।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिशा सिंह ने बताया रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here