नगरीय निकायों का निर्वाचन – मतदान का समय निर्धारित, सुबह 7 से शाम 5 बजे तक हो सकेगी वोटिंग

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के मतदान का समय निर्धारित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी में बताया कि आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के समय में मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मतदान के समय में आंशिक संशोधन करते हुए अब मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायंकाल 05:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है।

आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को कहा है कि मतदान के समय में संशोधन की जानकारी मतदान कर्मियों के लिये आयोजित प्रशिक्षण सत्र में प्राथमिकता के आधार पर सूचित किया जाना सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों कर्मचारियों को इस आशय की जानकारी दी जाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles