शिवराज सरकार ऑफिस बनाने के लिए एनआईए को 3 एकड़ जमीन मुहैया करवाएगी। भूमि के चयन के बाद गृहमंत्री अमित शाह भूमिपूजन करने भोपाल आएंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने भोपाल में एनआईए दफ्तर खोलने का फ़ैसला लिया है। आईजी आशीष बत्रा भूमि चयन करेंगे।
इसके लिए एसीएस होम राजेश रजौरा से चर्चा और भेंट करेंगे। फिलहाल एनआईए को जहांगीराबाद स्थित पूर्व सीआईडी ऑफिस का दफ्तर दिया गया है। ऑफिस के साथ नेशनल फॉरेंसिक साइंस दफ्तर बनाने की भी शुरुआत होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कई आतंकी गतिविधियों का खुलासा हुआ है।
राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी राज्य की राजधानी भोपाल से निगरानी करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय इसके लिए एक एसपी समेत जरूरी पदों को पहले ही मंजूरी दे चुका है। राज्य में जेएमबी, सूफा जैसे आतंकी संगठनों पर नजर रखने के लिए एनआईए अपनी शाखा खोल रही है।